Tuesday, 24 March 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण | 3 लक्षण, 4 सरल बचने के उपाय

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार अथवा विभिन्न राज्य सरकारों ने 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया है | कुछ दिनों पहले, देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के इसी निर्णय को देश के साथ साझा किया | यह किसी प्रधान मंत्री का अपना निर्णय नहीं है, यह भारत सरकार का निर्णय है |

सरल शब्दों में समझें, तो 'लॉक डाउन' का अर्थ लोगों को एक दायरे में बंद करना है | कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को यह निर्देश दिया गया है कि वे जहाँ हों वहीँ रहें |

उत्तराखंड राज्य सरकार ने दवाई अथवा अन्य जीवन रक्षक सुविधाएं प्रतिष्ठानों को छोड़कर, अन्य सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों  को बंद करने का निर्णय लिया है | इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को यह कहा गया है कि वे यदि अंत्यंत आवश्यक न हो तो घरों, डेरों आदि से बहार न निकले |

एक अच्छे नागरिक की तरह इस लॉक डाउन का पालन करें | यह भारत सरकार अथवा आपकी राज्य सरकारों का आदेश है | प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मात्र आप तक यह आदेश पहुंचा रहे हैं |

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण इस प्रकार हैं :

फेफड़ों में दर्द (सीने में दर्द या सांस लेने में मुश्किल), सूखी खांसी के साथ ही तेज बुखार |

उपाय के तरीके :

भीड़ की जगहों से बचें
आपस में बात चीत करते हुए कम से कम 5-6 फ़ीट की दूरी बनाएं |
अनावश्यक अपने आँख, नाक और मुंह को न छुएं |
हाथ साफ़ रखें |
किसी भी साबुन से अपने हाथों को लगभग 20 सेकण्ड्स तक अच्छी तरह धोएं |

कोरोना संक्रमण के कारण किये गए इन लॉक डाउन से कई रोज कमाने खाने, दिहाड़ी करने वालों और अपने दुकान/प्रतिष्ठान चलाने वालों को सामान्य से गंभीर आर्थिक समस्या हो रही होगी। भारत सरकार और राज्य सरकार इसका कुछ समाधान अवश्य ढूंढ रही होगी |

No comments:

Post a Comment