लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में स्कूल बंद हैं | इस कारण स्कूलों में मिलने वाला मिडडे मील (खाने) बच्चों को नहीं मिल पा रहा है | उत्तराखंड सरकार ने
निर्णय लिया है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रत्येक बच्चा कुछ भत्ता और 150 ग्राम चावल दिया जायेगा | यह भत्ता और चावल स्कूली बच्चे के अभिभावक (माता, पिता या अन्य कोई जो भी अधिभावक हो) को दिया जायेगा | उत्तराखंड सरकार ने यह दावा किया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत 13 मार्च, 2020 से लॉकडाउन के अंत तक यह लागू कर दिया गया है |
प्राइमरी स्कूल प्रति बच्चा : 4 रुपये और 100 ग्राम चावल प्रति दिन
मिडिल स्कूल प्रति बच्चा: 7 रुपये और 150 ग्राम प्रति दिन
राज्य में मिडडे मील के तहत 6 लाख स्कूली बच्चे शामिल हैं |
----
0 constructive comments:
Post a Comment