कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार अथवा विभिन्न राज्य सरकारों ने 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन घोषित किया है | कुछ दिनों पहले, देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत सरकार के इसी निर्णय को देश के साथ साझा किया | यह किसी प्रधान मंत्री का अपना निर्णय नहीं है, यह भारत सरकार का निर्णय है |
सरल शब्दों में समझें, तो 'लॉक डाउन' का अर्थ लोगों को एक दायरे में बंद करना है | कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को यह निर्देश दिया गया है कि वे जहाँ हों वहीँ रहें |
उत्तराखंड राज्य सरकार ने दवाई अथवा अन्य जीवन रक्षक सुविधाएं प्रतिष्ठानों को छोड़कर, अन्य सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है | इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को यह कहा गया है कि वे यदि अंत्यंत आवश्यक न हो तो घरों, डेरों आदि से बहार न निकले |
एक अच्छे नागरिक की तरह इस लॉक डाउन का पालन करें | यह भारत सरकार अथवा आपकी राज्य सरकारों का आदेश है | प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मात्र आप तक यह आदेश पहुंचा रहे हैं |
विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण इस प्रकार हैं :
फेफड़ों में दर्द (सीने में दर्द या सांस लेने में मुश्किल), सूखी खांसी के साथ ही तेज बुखार |
उपाय के तरीके :
भीड़ की जगहों से बचें
आपस में बात चीत करते हुए कम से कम 5-6 फ़ीट की दूरी बनाएं |
अनावश्यक अपने आँख, नाक और मुंह को न छुएं |
हाथ साफ़ रखें |
किसी भी साबुन से अपने हाथों को लगभग 20 सेकण्ड्स तक अच्छी तरह धोएं |
कोरोना संक्रमण के कारण किये गए इन लॉक डाउन से कई रोज कमाने खाने, दिहाड़ी करने वालों और अपने दुकान/प्रतिष्ठान चलाने वालों को सामान्य से गंभीर आर्थिक समस्या हो रही होगी। भारत सरकार और राज्य सरकार इसका कुछ समाधान अवश्य ढूंढ रही होगी |
----
0 constructive comments:
Post a Comment